दो दिवसीय हिंदी महोत्सव 2020-2021
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आंबेडकर विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा मनाया जाना है | इस तारतम्य में दिनांक ११/०९/२०२० को विद्यार्थियों से सम्बंधित तीन प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी | दिनांक १४ सितम्बर पूर्वाह्न ११ बजे से एक व्याख्यानमाला एवं अपराह्न २ बजे से कवि सम्मलेन किया जाना प्रस्तवित है |
रजिस्टर करने के लिए ई-मेल करें: njain[at]aud[dot]ac[dot]in
क्लिक करें >> हिंदी दिवस प्रतियोगिताओं का परिणाम